नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94205 13193,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सालेकसा तालुका अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव – BMS News India

BMS News India

Latest Online Breaking News

सालेकसा तालुका अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*सालेकसा तालुका स्तरीय अटल क्रीड़ा व सांस्कृतिक महोत्सव 2025–26 का विचारपुर में हुआ भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने खेल व कला में दिखाई उत्कृष्ट प्रतिभा*

 

*विचारपुर*

सालेकसा तालुका स्तरीय अटल क्रीड़ा व सांस्कृतिक महोत्सव 2025–26 का आयोजन जिला परिषद हिंदी वरिष्ठ प्राथमिक पाठशाला, विचारपुर में दिनांक 19 से 22 दिसंबर 2025 के दौरान अत्यंत उत्साह, अनुशासन और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस चार दिवसीय महोत्सव में तालुके के विभिन्न केंद्रों से आए हजारों विद्यार्थियों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

महोत्सव का उद्घाटन आमगाव–देवरी विधानसभा क्षेत्र के आमदार श्री संजयजी पुराम के शुभहस्ते संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती वीणाताई कटरे, सभापति पंचायत समिति सालेकसा ने की। मंच पर दुष्यंत किरसान, खासदार प्रतिनिधि मंचपूजक के रूप में उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन श्रीमती गीताताई ओमप्रकाश लिल्हारे, श्रीमती वंदनाताई राजूजी काळे, श्रीमती विमलताई कटरे, श्रीमती छायाताई शंकरलालजी नागपुरे (सभी सदस्य जिला परिषद गोंदिया) के करकमलों से संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता राउत, श्री संतोष बोहरे, श्रीमती प्रमिलाताई गणवीर, श्रीमती रेखाताई फुंडे, श्रीमती अर्चना मडावी (सदस्य पंचायत समिति सालेकसा) उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त श्री विशालजी डोंगरे (प्राथमिक शिक्षाधिकारी, जिला परिषद गोंदिया), श्री अरविंदजी झलरिया (सरपंच, ग्राम पंचायत टोयागोंदी), श्री पुरुषोत्तम कटरे (पूर्व जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी), श्री यादनलाल बनोठे (पूर्व सभापति पं.स. सालेकसा) सहित अनेक सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों के करकमलों से स्वागत समारंभ, दीप प्रज्वलन एवं आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अरविंदजी झलरिया (सरपंच, ग्राम पंचायत टोयागोंदी) एवं श्री शिशिरजी दास जमींदार रहे। उद्घाटनकर्ता के रूप में श्री ओमप्रकाशजी लिल्हारे (अध्यक्ष, शाला व्यवस्थापन समिति विचारपुर) एवं श्री एन. जे. नागपुरे (मुख्याध्यापक, ज्ञानदीप हाईस्कूल विचारपुर) उपस्थित थे।

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पुनः श्रीमती वीणाताई कटरे ने की। इस अवसर पर दीप प्रज्वलक के रूप में श्रीमती छायाताई नागपुरे, श्रीमती विमलताई कटरे, श्रीमती वंदनाताई काळे उपस्थित रहीं। पंचायत समिति सालेकसा के सभी सदस्यगण एवं प्राथमिक शिक्षाधिकारी श्री विशालजी डोंगरे की प्रमुख उपस्थिति रही। महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया।

खो-खो प्रतियोगिता में प्राथमिक लड़कों के वर्ग में रामाटोला केंद्र (रामाटोला) विजेता तथा सोनपुरी केंद्र (सोनपुरी) उपविजेता रहा, जबकि प्राथमिक लड़कियों के वर्ग में झालिया केंद्र (कुणबीटोला) ने प्रथम और कोटरा केंद्र (कारूटोला) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक लड़कों में झालिया केंद्र (लटोरी) विजेता तथा सोनपुरी केंद्र (सोनपुरी) उपविजेता रहा, वहीं पूर्व माध्यमिक लड़कियों के वर्ग में सोनपुरी केंद्र (सोनपुरी) ने प्रथम और रामाटोला केंद्र (कहाली) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर लड़कों में कावराबांध केंद्र विजेता तथा साकरीटोला केंद्र उपविजेता रहा, जबकि लड़कियों में साकरीटोला केंद्र विजेता और कावराबांध केंद्र उपविजेता रहा। उच्च माध्यमिक स्तर पर लड़कों एवं लड़कियों – दोनों वर्गों में साकरीटोला केंद्र ने विजेता तथा कावराबांध केंद्र ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक लड़कों के वर्ग में दरेकसा केंद्र (विचारपुर) विजेता तथा रोंढा केंद्र (रोंढा) उपविजेता रहा। प्राथमिक लड़कियों के वर्ग में दरेकसा केंद्र (विचारपुर) ने प्रथम और सोनपुरी केंद्र (मुंडीपार) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक लड़कों में सोनपुरी केंद्र (मुंडीपार) विजेता तथा सालेकसा केंद्र (बोदलबोड़ी) उपविजेता रहा, जबकि पूर्व माध्यमिक लड़कियों में दरेकसा केंद्र (विचारपुर) ने प्रथम और सोनपुरी केंद्र (पांढरी) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर लड़कों में कावराबांध केंद्र विजेता तथा साकरीटोला केंद्र उपविजेता रहा, वहीं लड़कियों में साकरीटोला केंद्र विजेता और कावराबांध केंद्र उपविजेता रहा। उच्च माध्यमिक स्तर पर लड़कों में कावराबांध केंद्र तथा लड़कियों में साकरीटोला केंद्र ने विजेता स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर की एकल खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में लड़कों के वर्ग में बिजेपर केंद्र के युगल फुंडे ने प्रथम तथा साकरीटोला केंद्र के दिव्यांश साखरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में तिरखेड़ी केंद्र की भाविका पवार प्रथम और कोटरा केंद्र की श्रेया चुटे द्वितीय रहीं। लांग जंप प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में कोटरा केंद्र के नयन रहिले ने प्रथम तथा साकरीटोला केंद्र के सिद्धांत विट्ठोले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं लड़कियों के वर्ग में रामाटोला केंद्र की रचना भोयर प्रथम और कोटरा केंद्र की मयूरी येटरे द्वितीय रहीं। शतरंज प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में सालेकसा केंद्र के शौर्य आवचार प्रथम तथा रोंढा केंद्र के यश वालापुरे द्वितीय रहे, जबकि लड़कियों के वर्ग में सोनपुरी केंद्र की पलक डहारे प्रथम और झालिया केंद्र की पूर्वी दमाहे द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रश्नमंजूषा प्रतियोगिता में तिरखेड़ी केंद्र विजेता तथा रोंढा केंद्र उपविजेता रहा।

प्राथमिक स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कला, सृजनशीलता और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया। व्यक्तिगत गायन प्रतियोगिता में तिरखेड़ी केंद्र (मरकाखांदा) ने प्रथम तथा सालेकसा केंद्र (धानोली) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक गायन प्रतियोगिता में झालिया केंद्र (कोटजमुरा) विजेता रहा, जबकि रोंढा केंद्र एवं तिरखेड़ी केंद्र की संयुक्त टीम उपविजेता रही। व्यक्तिगत नृत्य प्रतियोगिता में सालेकसा केंद्र (हलबीटोला) ने प्रथम और कोटरा केंद्र (कारूटोला) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में रामाटोला केंद्र (महाराजीटोला) विजेता तथा झालिया केंद्र (गोंडीटोला) उपविजेता रहा। एकपात्री अभिनय प्रतियोगिता में सालेकसा केंद्र (हलबीटोला) ने प्रथम तथा बिजेपर केंद्र (शेरपुर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटिका प्रतियोगिता में कोटरा केंद्र (हेटीटोला) विजेता रहा, जबकि सालेकसा केंद्र (हलबीटोला) उपविजेता रहा। लेझीम/प्रेक्षणीय कवायती प्रतियोगिता में साकरीटोला केंद्र (कडोतीटोला) ने प्रथम तथा बिजेपर केंद्र (नवाटोला) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पूर्व माध्यमिक जिला परिषद (कक्षा 6 से 8), पूर्व माध्यमिक हाईस्कूल स्तर तथा माध्यमिक विभाग (कक्षा 9 से 12) की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। पूर्व माध्यमिक जिला परिषद विभाग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में सोनपुरी केंद्र के साहिल रैला ने प्रथम तथा कोटरा केंद्र के निशांत उइके ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में रामाटोला केंद्र की अमिषा पाचे प्रथम एवं कोटरा केंद्र की उन्नती राणे द्वितीय रहीं। लांग जंप प्रतियोगिता में लड़कों में साकरीटोला केंद्र के अंकुश उइके ने प्रथम और झालिया केंद्र के प्रिन्स वाघाडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं लड़कियों में झालिया केंद्र की पुर्वशी नागोसे प्रथम तथा कोटरा केंद्र की शर्वरी पाथोड़े द्वितीय रह

सह शिक्षक, विचारपुर पाठशाला

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031