अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 26से तीन दिवसीय कार्यक्रम
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 26 से तीन दिवस कार्यक्रम
=====================
सालेकसा
दिनेश मानकर ✍️ सालेकसा तालुकापत्रकार ✍️
गायत्री शक्तिपीठ आमगांव द्वारा
पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ-ग्राम किकरीपार मे आयोजित है जो
दिनांक 26 से 28 दिसंबर 2025 रहेगा
परम वंदनीया माता के जन्म शताब्दी वर्ष, दिव्य अखण्डदीप एवं पूज्य गुरुदेव के तप साधना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व कल्याण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर श्रेय, सौभाग्य एवं अक्षय पुण्य का लाभ लेने का निवेदन किया गया है
कार्यक्रम मे
दिनांक 26 दिसंबर 2025 शुक्रवार प्रातः 11 बजे रक्तदान शिविर
दिनांक 27 दिसंबर 2025 शनीवार दोप. 12 बजे मंगल कलश यात्रा शाम 6 बजे गायत्री दीपयज्ञ
दिनांक 28 दिसंबर 2025 रविवार प्रातः 10 बजे गायत्री महायज्ञ, दीक्षा संस्कार और महाप्रसाद होगा
विशेष यह कि शताब्दीवर्ष 2026 के लिए -24 लाख गायत्री मंत्र लेखन का संकल्प पुर्ण करने के लिए :
3500 पुस्तकों का लेखन
51 दीपयज्ञ का आयोजन
15 विद्यालय शामिल
71 से अधिक गांव के साधक शामिल है
विशेष सहयोग मे (मंत्र लेखन) गायत्री शक्तिपीठ सालेकसा, गायत्री प्रज्ञापीठ कालीमाटी क्षेत्रीय प्रज्ञा मंडल जामखारी. माऊडदौना, फुक्कीमेटा, जाम्बुरटोला, गोरठा, डोंगरगांव, सुपलीपार, मोहगांव, धामनगांव, बंजारीटोला, नंगपुरा, ननसरी टाकरी, गिरोला, तांडा, कामठा, साखरीटोला, मुंडीपार (गोरेगांव). तुमखेडा है
(मंत्र पुस्तक) गायत्री शक्तीपीठ नागपुर। गायत्री शक्तिपीठ गोंदिया एवं आमगांव। संस्कृति विद्यापीठ गोंदिया का भी सहयोग है
गायत्री परिवार, किकरीपार ने सभी को आमंत्रित किया है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





